धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर SSLNT महिला कॉलेज में प्रथम पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया | लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक व त्रुटि रहित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों ने गंभीरता से ट्रेनिंग लिया | प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक प्रथम मतदान पदाधिकारी को मतदाता सूची चिह्नित करने, मतदाता की पहचान करने, पुरुष व महिला मतदाता की गिनती रखने सहित मतदान से संबंधित अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई | साथ ही सभी कार्य सिस्टमैटिक तौर पर किया जाना है | पोलिंग ट्रेनिंग की सभी जानकारी की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा |
