
रांची : झारखंड पुलिस के एक रेंज में पुलिस अधिकारियों के बीच इन दिनों “महावीर यादव” का नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह महावीर यादव कौन है ? इसका किसी अधिकारी को कोई जानकारी नहीं, लेकिन यह स्पष्ट है कि महावीर यादव पर किसी एक अधिकारी का हाथ है, जिसकी बदौलत यह जिलों के एसपी के पास खुलेआम गौ तस्करी को लेकर बातचीत करने को पहुंच रहा है. जिस गौ को हिंदू धर्म में भगवान का रूप माना गया है और यह महावीर यादव उसी गौ की तस्करी को लेकर सक्रिय है. इतना ही नहीं, महावीर यादव पर हाथ रखने वाले एक पुलिस अधिकारी को भी इतनी क्या पैसे की कमी हो गयी कि भगवान स्वरूप गौ की तस्करी करने का इजाजत दे रहे हैं.
जिले के एसपी गौ तस्करी का विरोध कर भगा चुके हैं महावीर यादव को
सूत्रों का कहना है कि महावीर यादव एक अधिकारी के नाम पर जिले के एसपी से पहले मिलता है. फिर एसपी को पैसों का प्रलोभन देकर गौ तस्करी की बात करता है. हालांकि, कई जिले के एसपी गौ तस्करी का विरोध करते हुए महावीर यादव को अपने चैंबर से भगा चुके है. इतना ही नहीं महावीर यादव पर कई थानों में गौ तस्करी मामले में केस भी दर्ज हो चुका है
बिहार से तालुकात रखने वाला महावीर यादव झारखंड में करता है लाइजनिंग
पुलिस विभाग के लोगों का कहना है कि महावीर यादव बिहार के बक्सर जिला से ताल्लुक रखता है. उसपर एक अधिकारी का खुलकर हांथ है. इसका मुख्य पेशा झारखंड के सीमावर्ती इलाके से गौ तस्करी करवाना है. बिहार में रहकर महावीर यादव झारखंड में सिर्फ लाइजनिंग का काम करता है. बिहार का एक सिंडिकेट काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा है.