माचिस की तीली मांगने पर विवाद, जांघ में मारा चाकू, युवक की मौत

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के के तिमारपुर इलाके में माचिस मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या किये जाने की खबर सामने आयी है | मृतक की पहचान 21 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है | घटना के वक्त अंशुल के साथ उसका दोस्त वरुण मौजूद था | घटना की सूचना मिलने पर तिमारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची | खून से लथपथ हालत में अंशुल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | चश्मदीद दोस्त के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या और धमकी के तहत मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है |

पुलिस के मुताबिक, 21 साल का अंशुल अपने परिवार के साथ जगतपुर एक्सटेंशन इलाके में रहता था | घर पर मां और दिव्यांग पिता जोगिंदर हैं | एक बड़ा भाई और एक बहन है | बहन की शादी हो चुकी है | पुलिस जांच में पता चला कि अंशुल, वरुण समेत अपने चार दोस्तों के साथ दो बाइक पर घूमते हुए सबसे पहले मजनूं का टीला पहुंचा | इसके बाद वह तिमारपुर इलाके में पोस्ट ऑफिस गए जहां संजय बस्ती रोड पर किसी ने ऑटो पार्क किया हुआ था |

उस खाली ऑटो में अंशुल और वरुण बैठे बातें कर रहे थे, जबकि बाइक पर सवार बाकी दोस्त चले गए | इसी दौरान दोनों आरोपी नाबालिग वहां से निकल रहे थे | अंशुल को ऑटो में बैठा देख किसी ने माचिस की तीली मांगी | इसी बात पर दोनों ओर से नोकझोंक और गाली-गलौज शुरू हो गई | इसी बीच एक नाबालिग ने चाकू निकालकर अंशुल की जांघ पर मार दिया | हंगामा के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गये | अधिक खून बहने से अंशुल की मौत हो गई | घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची |

एसीपी नीरव पटेल की देखरेख में एसएचओ प्रदीप, इंस्पेक्टर पंकज, एसआई मोहित, एएसआई राधे किशन और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे | पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की | मंदिर के पास एक फुटेज मिला है | स्थानीय लोगों ने उस फुटेज में दिख रहे एक आरोपी की पहचान की और पुलिस को सूचना दी | फिर कुछ देर बाद एक आरोपी पकड़ा गया | उसकी सूचना पर एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ लिया गया | डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा के मुताबिक, घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी वरुण का बयान दर्ज कर लिया गया है | पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक पहले भी किसी जघन्य अपराध में शामिल रह चुका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *