सिंघानिया और रूंगटा की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले के है आरोपी

रांची: मनी लाउंड्रिंग के आरोपी राकेश कुमार सिंघानिया एवं महावीर प्रसाद रूगंटा की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी है | ईडी कोर्ट ने दोनों की याचिका पर सुनवाई पश्चात 12 अप्रैल को आदेश सुरक्षित रख लिया था | अदालत ने वही सुरक्षित आदेश सुनाई है | दोनों पर 4.33 करोड़ रुपए की मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप है | इस मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए 7 मई की तारीख निर्धारित की गई है | उस दिन दोनों को सशरीर कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है | ईडी ने पहले ही कंपनियों की 4.10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है | दोनों पर लौह अयस्क की तस्करी के लिए फर्जी चालान पर ट्रांसपोर्टेशन कर अवैध कमाई कर मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप है | दोनों पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में वर्ष 2022 में केस किया गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *