Israel Lebanon Conflict: फिलहाल लेबनान जाने से बचें भारतीय, युद्ध की आशंका के बीच इंडियन एम्बेसी ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली : इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच लेबनान वर्तमान में युद्ध का केंद्र बन गया है | हाल के दिनों में, इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके हजारों ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं | हिजबुल्लाह भी अपने ठिकानों की रक्षा के लिए सक्रिय है और पीछे हटने के मूड में नहीं है |

इजरायल के सेना प्रमुख जनरल हरजी हालेवी ने स्पष्ट किया है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने के लिए हवाई हमले जारी रहेंगे, और अगर आवश्यक हुआ, तो जमीनी कार्रवाई भी की जाएगी | इससे यह संकेत मिलता है कि इजरायली सेना लेबनान में और अधिक सक्रिय होने की तैयारी कर रही है |

इस बीच, बेरूत में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी गई है | दूतावास ने 1 अगस्त 2024 को जारी की गई सलाह की पुष्टि की है, जिससे भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *