रांची : ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह राजू सिंह के डोरंडा स्थित आवास समेत 4 इलाकों में छापेमारी की है | जहां ईडी ने एक बार फिर भारी मात्रा में कैश बरामद किया है | बरामद पैसों को गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है |
बता दें कि कल रांची में छापेमारी के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे | गौरतलब है कि जिस कमरे से ईडी ने पैसे बरामद किये हैं वह कमरा झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव जहांगीर के करीबी जहांगीर का है |