ब्लड बैंकों में खून की क्राइसिस, लहू बोलेगा संस्था ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

रांची: गर्मी में खून की किल्लत हो गई है | ब्लड बैंकों में मुश्किल से लोगों को खून मिल पा रहा है | ऐसे में जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने के लिए सस्थाएं ब्लड डोनेशन कैंप लगा रही है | जिससे कि थोड़ा-थोड़ा ही सही कुछ यूनिट खून इकट्ठा कर ब्लड बैंकों को दिया जा सके | इसी कड़ी में पहली बार अमन ग्रीन सिटी कॉलोनी,पुंदाग, अरगोड़ा रांची में अल-फ़लाह सोसाईटी के नेतृत्व में लहू बोलेगा संस्था के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया | जिसमें पहली बार नागरमल मोदी सेवा सदन रांची के लिए ब्लड डोनेट किया गया |

रक्तदान करने वाले में आयोजक तौसीफ़ खान ने 19वीं बार रक्तदान किया. जबकि लहू बोलेगा के नदीम खान ने 33वीं बार, नौशाद अलाम लाइब्रेरियन ने 11वीं बार, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास ने 11 वीं बार, सैफ़ हैदरी, सादिक मल्लिक,मो असलम,मो बेलाल ने ब्लड डोनेट किया | सभी रक्तदाताओं को मेमेंटो और डोनर कैप देकर सम्मानित किया गया | मौके पर डॉ नीरज कुमार, हाजी जाकिर अंसारी, मो मुजीब, मो शफीक अंसारी, मो गुलजार अंसारी, मो अली, संजीव कुमार और नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक,रांची के मोहसिन खान और उनकी टीम शामिल थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *