युवा कांग्रेस ने नीट पेपर लीक के खिलाफ संसद का घेराव किया, पुलिस ने बरसाई लाठियां

नई दिल्ली: युवा कांग्रेस ने नीट-यूजी परीक्षा में धांधली के खिलाफ गुरुवार को संसद के बाहर प्रदर्शन किया | जिसमें कई नवनिर्वाचित सांसद और पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए | युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के नेतृत्व में संसद का घेराव करने के लिए जंतर-मंतर से यहां एकत्र हुए कार्यकर्ता जब संसद की ओर बढ़ने लगे तो दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया | लेकिन जब उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया | उन्होंने बताया कि इस दौरान कई युवा घायल हो गए | जिनका इलाज जारी है. पुलिस लगातार लाठियां बरसाती रही | जिसमें कई युवा गंभीर रूप से घायल हो गए | बाद में पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *