गिरिडीह: संपत्ति की लालच इंसान को रिश्तों की कद्र भुला देती है | कुछ ऐसा ही दर्दनाक हादसा गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में घटित हुआ, जहां एक भाई ने संपत्ति के विवाद में अपने ही सगे भाई की जान ले ली | यह दुखद घटना जमुआ थाना क्षेत्र के बाड़ाडीह गांव की है | मृतक के परिजनों ने बताया कि चारों भाइयों के बीच मौखिक रूप से संपत्ति का बंटवारा किया गया था | इस बंटवारे के बाद मृतक ताजू अंसारी (40), जो कि बाड़ाडीह का ही निवासी था और नूरो अंसारी का पुत्र था, अपने हिस्से में दीवार बना रहा था | ताजू के इस कदम से उसके एक भाई और उसकी पत्नी नाराज हो गए |
मंगलवार की सुबह जब ताजू शौच के लिए जा रहा था, तभी उसके भाई और भाभी ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया | हमले में गंभीर रूप से घायल ताजू को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | घटना के बाद से ताजू के परिवार में कोहराम मच गया है | परिजनों का कहना है कि यदि नाराजगी थी, तो बैठकर बात की जा सकती थी, लेकिन इस तरह से किसी की जान ले लेना गलत है | परिवार ने हत्या के आरोपी भाई की गिरफ्तारी की मांग की है | घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है | घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है |