लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र में नरेश साहू उर्फ शिबू की गोली मारकर हत्या कर दी | घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है | मृतक शिबू जमीन का कारोबार से जुड़ा हुआ है | बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए | सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है | इस घटना में नरेश साहू की बाल काट रहा नाई भी बाल-बाल बच गया | घटना के बाद से सैलून मालिक दहशत में है | फिलहाल पुलिस सैलून मालिक से पूछताछ कर रही है, ताकि अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल सकें | पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है | आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस की टीम खंगाल रही है | आशंका जतायी जा रही है कि नरेश साहू की हत्या के पीछे जमीन विवाद है | जल्द अपराधियों को पकड़ कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी |