जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया | इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है |
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, शव जहानाबाद- पटना- गया रेलवे ट्रैक पर दरधा नदी पुल के पास बरामद हुआ | परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर उसे ट्रैक पर फेंका गया | मृतक की पहचान शहर के सरस्वती मार्केट के मालिक सुरेंद्र शर्मा के इकलौते पुत्र किशोर कुमार के रूप में हुई है | नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
परिजनों में आक्रोश
शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक के पिता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह हत्या उनके बेटे के प्रेम प्रसंग के कारण की गई है | उन्होंने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया और कहा कि सभी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी |स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में छानबीन की जा रही है यह घटना इलाके में कई चर्चाओं का विषय बन गई है |