दिनांक 4 अगस्त 2024 को रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक रातू रोड बिरला मैदान में दिन के 12 बजे हुई। बैठक में खास करके रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उत्तम यादव अध्यक्ष श्री दिनेश सोनी उपाध्यक्ष नितेश वर्मा महासचिव संतोष साहू सचिन आशीष प्रियदर्शी संगठन मंत्री राजू कुमार अग्रवाल उर्फ गुड्डू प्रचार मंत्री अमित वर्मा एवं रांची महानगर अध्यक्ष भोला सिंह के उपस्थिति में ऑटो चालक मालिक को एवं ई-रिक्शा चालकों मलिक के समस्या निदान हेतु कल दिनांक 5 अगस्त 2024 को समय 11:00 स्थान रातु रोड न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड से अपनी मांगों को लेकर आयुक्त कार्यालय का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के सभी प्रदेश पदाधिकारी मार्ग पदाधिकारी महानगर पदाधिकारी एवं
रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों और
रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों से अनुरोध है कि कल कि आयुक्त कार्यालय का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर ऑटो का 17 रूट एवं ई-रिक्शा का 113 रूट का पुरजोर विरोध करते हुए इस नियम कानून को खारिज करवाना और ऑटो मालिकों को 0 टु 20 किलोमीटर का परिचालक परमिट निर्गत करें ई रिक्शा मालिकों को सिटी पास रांची नगर निगम द्वारा निर्गत किया जाए और एक शहर एक टोकन इसके लिए रांची नगर निगम एक ग्लोबल टेंडर करें यात्री का लिएअस्थाई यात्री उतार चढ़ाव पड़ाव सुनिश्चित करें एवं रांची में यातायात पुलिस के नाम से जो ऑटो के दलाली कर दलाल द्वारा दलाली उठाया जा रहा है वैसे दलाल को चिन्हित कर जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने का कृपा करें आज की बैठक में सैकड़ो की संख्या में ई-रिक्शा चालक मालिक बिरला
मैदान में उपस्थित थे