अचानक हरा क्यों हो गया दुबई का आसमान, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा

दुबई: पिछले कुछ दिनों में दुबई के लोगों ने कुदरत की कहर का खूब अनुभव किया है | यहां के लोग भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल है | जलप्रलय के कारण पूरे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सड़को पर पानी भर गया है | इससे लोगों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है | एक अनुमान के मुताबिक पिछले 75 सालों में सबसे अधिक बारिश हुई है | वहीं देश की मौसम एजेंसी ने इस बारिश को ‘ऐतिहासिक मौसम घटना’ करार दिया है | इस बीच दुबई के आसमान के हरे होने का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है | इस घटना को लेकर यूजर्स हैरान है, कई तो इसे भविष्य के लिए खतरनाक संकेत बता रहे हैं |

बर्फ की बूंदों के कारण रंग में हुआ बदलाव

राष्ट्रीय मौसम सेवा के अधिकारियों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘तूफान वाले बादलों में बर्फ के कण है. जिसके कारण आसमान हर दिख रहा है | वहीं मौसम विभाग ने बताया कि जब वायुमंडल द्वारा बिखरी हुई लाल रौशनी बादलों में नीले पानी की बूंदों पर पड़ती है तो वह हरे रंग की चमकती दिखाई देती है | साथ ही बताया गया कि हरा रंग महत्वपूर्ण है, लेकिन यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि बवंडर आने वाला है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *