धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमो के पुराना बाजार से एक मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों से मारपीट करने के बाद उन पर एसिड छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया गया | घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ लोग जबरन एक जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे | जब परिवार वालों ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों के साथ मारपीट की गई और एसिड छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया गया | हालांकि गनीमत रही कि परिवार के लोग पूरी तरह से नहीं जले और उन लोगों की जान बच गई | हालांकि इस हमले से सभी लोग घायल हो गए हैं | उन्हे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है | वहीं परिवार के एक सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही है |