रांची: राजधानी में पानी के लिए शुरू हो गई जद्दोजहद | अभी गर्मी पूरी तरह आया भी नहीं और अभी से रांची के कुछ इलाको में पानी के लिए लोगो को जद्दोजहद करते हुए देखे जा रहे है | घर के जरुरी कामो को करने के लिए लोगो को कई किलोमीटर चल के पानी लाना पड़ रहा है जिससे लोगो को बहुत परेशनियो का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में लोगो के लिए रांची नगर निगम का टैंकर किसी सहारे से कम नहीं है |
नगर निगम क्षेत्र के 37,51 और 52 में टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू की गई है | जहां काफी संख्या में लोग पानी की जरूरत को पूरा करने लिए पहुंच रहे है | रांची नगर निगम ने पानी की किल्लत से छुटकारा पाने के लिए समर एक्शन प्लान बनाया है |
बहुत से घरो में लोग पानी को स्टॉक करके रख रहे ताकि आपात स्थिति में उस पानी का उपयोग कर सके | इसके बाद भी टैंकर की जरूरत पड़ती है तो नगर निगम भाड़े पर टैंकर लेकर पानी की सप्लाई करेगा| जिससे कि हर किसी को कम से कम खाना बनाने और पीने का पानी मिल सके |