15 लाख के अफीम और पिस्टल के साथ झारखंड-बिहार का वांटेड गिरफ्तार, हत्या-लूट समेत दर्जनों मामलों में थी तलाश

चतरा: जिले की सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और बिहार का कुख्यात अपराधी लालू साव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | साथ ही थाना क्षेत्र के कठौतिया से पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त किया है | जब्त मोटरसाइकिल के सीट से दो किलो 700 ग्राम गिला अफीम, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है | बता दें कि अपराधी लालू हत्या व लूट समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलो में फरार चल रहा था |  पुलिस ने कुख्यात अपराधी लालू साव को उसकी बहन के घर से दबोचा गया है |  इस संबंध में एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपया है |

उन्होंने बताया कि सदर थाना में गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी लालू साव के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट व छिनतई जैसे जघन्य अपराध के कई मामले दर्ज है |  गिरफ्तार अपराधी और उसके गिरोह के द्वारा लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था |  हालांकि, पुलिस पूर्व में गिरोह में शामिल कई अन्य अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है |

आगे बताया कि अपराधी के विरूद्ध सीसीए के अन्तर्गत भी कार्रवाई की गई है |  इसके अलावे सदर थाना चतरा में कई काण्डों में वह वांछित था एवं उसकी गिरफ्तारी का निरंतर प्रयास किया जा रहा था |  एसडीपीओ ने बताया कि लालू साव के गिरोह के द्वारा अफीम कारोबारी से भी लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दी जा रही थी | इतना ही नहीं लूट की अफीम की तस्करी भी किया जा रहा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *