रामगढ़ : पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ स्थित भारत पेट्रोलियम में अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं | गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया है | मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक मो. शमशेर की तलाश में तीन राउंड फायरिंग की और फिर हथियार लहराते हुए वापस चले गए | जिसके बाद आसपास में दहशत का माहौल है | घटना की सूचना मिलने पर पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, एसडीपीओ बीरेंद्र राम ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है और मामले की जांच कर रहे हैं | गोलीबारी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है | सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है !