बोकारो : चास प्रखंड के करहरिया पंचायत के कटका गांव में स्थापित जल मीनार के खराब होने के कारण ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया गया था | मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को त्वरित समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया |
जिस पर बीडीओ चास प्रदीप कुमार ने शनिवार को स्वयं गांव पहुंच ग्रामीणों से जलमीनार की समस्या की जानकारी ली और मरम्मति को लेकर टीम बुलाकर सभी जलमीनारों को दुरूस्त करवाया | इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की |
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशसान ने उनकी समस्या को दूर किया है | वह सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, वोट करेंगे | वहीं, बीडीओ चास ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगामी मतदान दिवस 25 मई 2024 को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं |