मवेशी लदा वाहन पलटा, कई मवेशियों की मौत, चालक फरार

गुमला: जिले के घाघरा थाना अंतर्गत देवाकी बाबाधाम पुल से सटे तीखे मोड़ के पास मवेशी लदा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया और हवा में उछल गया | हादसा इतना भीषण था कि वाहन का पिछला हिस्सा एक पेड़ पर चढ़ गया | घटना शनिवार की देर रात की है | मिली जानकारी के अनुसार अवैध तस्करी के लिए अदार की ओर से आ रहे 10 मवेशियों से लदे वाहन संख्या जेएच 01 ईवी 4710 ने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया |

जिससे वाहन में लदे सभी मवेशी दूर जा गिरे | दुर्घटना में कुछ मवेशियों के मरने की खबर है | घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई | पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी | हालांकि घटना के बाद तस्कर भागने में सफल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *