उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पुलिस ने लूट के पैसो से दावत कराने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है | पकड़े गए बदमाश बंथरा थाना क्षेत्र में आभूषण व्यापारी से हुई लूट मामले में काफी समय से फरार चल रहे थे | उनपर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है | आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि लूटपाट के बाद ये लोग जमकर पार्टी करते थे और आर्केस्ट्रा भी करवाते थे | बता दें कि बीते दिनों इनलोगों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यापारी से ज्वैलरी से भरे बैग को लूट लिया था | जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने बंथरा थाने में FIR दर्ज कराई थी | लूटपाट के बाद बदमाशों ने अय्याशी करने के लिए आर्केस्ट्रा की पार्टी दी थी | जिसमें लगभग जिसमें लगभग 600 लोगों को खाने की दावत में भी बुलाया गया था |
चार दिनों में पुलिस ने सुलझाया मामला
मामले में DCP साउथ ने बताया कि 4 अप्रैल को सुरेंद्र कुमार वर्मा अपने दुकान से बेटे के साथ घर के लिए निकले थे | तभी क्रॉसिंग के पास जंगल में कुछ लोगों ने उनसे बैग छीन लिया, जिसमें पैसे और जेवरात थे | सुरेंद्र वर्मा की शिकायत पर थाना बंथरा में मुकदमा दर्ज किया गया था | डीसीपी ने आगे बताया कि इस घटना को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया | 9 अप्रैल को बंथरा और सर्विलांस की टीम ने वर्क आउट करते हुए मामले में शामिल अभियक्तों को पकड़ लिया | साथ ही आरोपियों के पास से लूटे कैश व ज्वैलरी से भरा बैग को भी बरामद कर लिया गया |