UPPSC ने छात्रों की मांग मानी, PCS प्री परीक्षा एक शिफ्ट में होगी, आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों के विरोध के बाद एक अहम फैसला लिया है | अब यूपीपीएससी की पीसीएस (PCS) प्री परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में होगी | बता दें कि पहले यह परीक्षा दो शिफ्टों में होने वाली थी, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए आयोग ने इस बदलाव का निर्णय लिया है |

इसके अलावा, आयोग ने आरओ-एआरओ (RO-ARO) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. पहले इस परीक्षा का आयोजन तय था, लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है | छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को स्वीकार करते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *