रांची ट्रैफिक पुलिस को एकरा मस्ज़िद चौक से काली मंदिर चौक तक छाता वितरण किया गया…….”लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन

आज रांची ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बारिश में ही भिंगते हुए “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची द्वारा पवन कुमार रजक,थाना प्रभारी ट्रैफिक डेली मार्केट थाना के हाथों छाता वितरण किया गया जो कुल चार स्थानों पर हुआ जिसमें एकरा मस्ज़िद चौक,अंजुमन प्लाज़ा चौक,ऊर्दू लाईब्रेरी चौक और काली मंदिर चौक(डेली मार्केट) तक,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

“लहू बोलेगा” शुरुआती छाता स्पांसर के बेहद आभारी है जिनकी वजह से 75 छाता वितरित हुआ,अभी पूरे बरसात में 500 छाता वितरण करने की योजना है जो अगामी स्पांसर के सहयोग से संभव होगा।

छाता वितरण कार्यक्रम में थाना प्रभारी ट्रैफिक पवन कुमार रजक,डेली मार्केट ट्रैफिक थाना,सूफ़ी इदरीसिया पंचायत हिंदपीड़ी के अध्यक्ष मो मुनव्वर हसन भुट्टो,लहू बोलेगा के नदीम खान,समाजसेवी साज़िद उमर शामिल थे।https://youtu.be/rMKKi9Dy4HU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *