रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है | जहां कार और बाइक की टक्कर हो गई है | हादसे में दो लोग घायल बताये जा रहे है | दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति का पैर कट गया | इस घटना में बाइक के पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं | अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है | घटना की सूचना के बाद धुर्वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है !