रांची : झारखंड में नौकरी के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है | हाल ही में होमगार्ड फर्जी बहाली मामले में दो और नाम सामने आए हैं | धुर्वा थाना में नौशाद कादरी और अशोक टोप्पो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है |
क्या है मामला
यह मामला तब उजागर हुआ जब पता चला कि बिना किसी दौड़ या औपचारिक प्रक्रिया के, पैसे देकर झारखंड होमगार्ड के जवान के रूप में तैनात किया गया | गृह रक्षा वाहिनी के कंपनी कमांडर कैलाश यादव को निलंबित कर दिया गया है, जो बहाली के नाम पर पैसे लेता था | गिरफ्तार आसिफ अंसारी ने भी कैलाश यादव का नाम लिया था, जिसने पैसे देकर होमगार्ड जवान के रूप में बहाली कराई थी | यह मामला एक बार फिर नौकरी की प्रक्रिया में पारदर्शिता की आवश्यकता को उजागर करता है, और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े करता है |