गुमला: गुमला के सीसी गांव निवासी राजेश एक्का और पनसो गांव निवासी संदीप महतो की एक हादसे में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मौत हो गई | बताया जाता है कि मजदूर नाली निर्माण का काम कर रहे थे | नाली की मोटी दीवार गिरने से दोनों उसमें दब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई | घटना की सूचना पर मजदूर संघ सीएफटीयूआई के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने चिंता जाहिर करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है | साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई है |