लोडेड देसी पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह: भरकट्टा ओपी क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है | वहीं उनके पास से देसी लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है | भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं | सूचना के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू किया. चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही बाइक सवार दो व्यक्ति अपनी बाइक मोड़ने लगे और पुलिस को देखकर घबरा गए | इसी दौरान भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को शक हुआ |  उन्होंने खदेड़ कर दोनों अपराधी को पकड़ लिया | उनके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई | जानकारी गिरिडीह सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *