नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को उड़ान से चढ़ाया जा रहा था | इस दौरान दो यात्रियों ने सुरक्षा कर्मचारियों को एयरपोर्ट पर परमाणु बम से हमला करने की धमकी दी | जिसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया | पुलिस ने बताया कि दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है | दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में धारा 182/505(1)बी के तहत मामला दर्ज किया गया है | इससे पहले दिसंबर 2023 में आईजीआई एयरपोर्ट और माउंटेनगंज के जरिए एक फोन कॉल पर बम की धमकी दी गई थी | यह फोन कॉल दिल्ली पुलिस को मिली थी | आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और यह आपको दुनिया के कई प्रमुख शहरों की राजधानियों से जोड़ता है |