पटना: बिहार के बांका में एक सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान के पिता की मौत हो गई जबकि मृतक का पुत्र विजय मंडल गंभीर रुप से जख्मी हो गए | कटोरिया रेफरल अस्पताल में ज़ख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मेढा गांव निवासी गिरीश मांझी अपने पुत्र के कोर्ट के काम से देवघर जा रहे थे | इसी दौरान जमुआ मोड़ में पीछे से ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी | सुचना के बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
बता दें कि बांका में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे | पिछले दो दिनों में कई हादसे हुए हैं | सदर थाना के शंकरपुर गांव के समीप पिछले दिनों एक टोटो रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी | इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया था. सदर अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया था |