इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनें रद्द, देखें इस दिन नहीं चलेगी

रांची: बिलासपुर मंडल के खरसिया-रायगढ़ रेलखंड के अंतर्गत भूपदेवपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ट्रेनें रद्द कर दी है | जिससे कि 2 ट्रेनें अलग अलग तारीख पर रद्द रहेगी | इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा सिकंदराबाद द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 10/09/2024,13/09/2024,17/09/2024 एवं 20/09/2024 को रद्द रहेगी | ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद दरभंगा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 10/09/2024, 14/09/2024, 17/09/2024 एवं 21/09/2024 को रद्द रहेगी \

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *