ग़ाज़ीपुर : देवकली बस स्टैंड के पास सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए | इस हादसे में एक की मौत हो गई | तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है |
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी फोरलेन हाईवे पर रामपुर मझहां थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैंड पर ट्रैक्टर और ट्रेलर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई | हादसे में कई अन्य घायल हो गये | ट्रैक्टर शादी में मिला सामान लेकर लौट रहा था | ट्रॉली पर दूल्हे पक्ष के लोग सवार थे | इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार करीब छह बाराती घायल हो गये | ट्रेलर चालक को इलाज के लिए सैदपुर अस्पताल भेजा गया है |
बता दें कि बारात रामपुर माझा थाना क्षेत्र के निदोंपुर गांव से कुर्बानसहाय गई थी | शादी के बाद विदाई के समय दहेज में मिले सामान को लेकर ट्रैक्टर से गांव की ओर वापस चला गया | देवकली बस स्टैंड के पास बैंड पार्टी वालों को छोड़ने के लिए ट्रैक्टर रुका. इसी बीच गाजीपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी | ट्रैक्टर ट्रॉली में कई लोग बैठे हुए थे | ट्रेलर ने इतनी तेजी से ट्रैक्टर को टक्कर मारी कि ट्रॉली में सवार सभी लोग हवा में उछलकर डिवाइडर से जा टकराए |
15 वर्षीय सोनू भी डिवाइडर से टकरा गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई | इस हादसे में घायल अन्य लोगों को किसी तरह बचाया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया | घटना की जानकारी मिलते ही सैदपुर और नंदगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा | मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |