टीपीसी का बालू माफियाओं को चेतावनी, अवैध बालू उठाव बंद करो नहीं तो करेंगे फौजी कार्रवाई

रांची : चतरा में टीपीसी उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की चेतावनी दी है | टीपीसी ने लावालौंग थाना क्षेत्र के आर्सेलटांड़ जंगल में पर्चा छपवाकर यह सलाह दी है | टीपीसी ने यह चेतावनी बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में शामिल लोगों को दी है | चेतावनी की अनदेखी करने पर फौजी कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है | टीपीसी ने पर्चा पर चेतावनी देते हुए कहा कि सभी वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि वे नदी से बालू  एकत्र करना और उसकी बिक्री बंद कर दें | अपने और अपने आस-पास के क्षेत्र के लिए बालू का उपयोग करें | लेकिन आपलोग मनमानी के कारण बालू दूसरे यहां बेच रहे है | इससे आसपास के इलाकों में समस्या हो सकती है | संगठन ने पहले ही वाहन मालिक को सूचित कर दिया था | इसलिए आज से कोई भी वाहन जंगल में प्रवेश नहीं करेगा |

सूचना देने के बाद भी नहीं माने तो फौजी कार्रवाई किया जाएगा | बालू उठाव से जंगल नष्ट हो रहे हैं, इसे तत्काल रोकें | घटना के संबंध में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केशरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है | पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है | जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *