Aaj Ka Rashifal, 14 November 2024 : जानें किस राशि के लिए क्या कहता है आज का राशिफल

मेष :- लग्न में चंद्र  है. धन का आगमन होगा पर किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. यात्रा में सावधानी रखें,नुकसान हो सकता है.वाद विवाद से प्रतिष्ठा में कमी आयेगी. जोखिम-जमानत के कार्य न करें. आय अच्छा होगा |

वृष :- गलत जगह खर्च में बृद्धि होगा. विरोधी हार मानेंगे. राजकीय कार्यों में गति आएगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता मिलेगी. पुराण और बड़ा निवेशादि लाभ देंगे | संतान की तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा. मंदिर में अन्न का दान करें |

मिथुन :- भाई के लिए  शाम का समय ठीक है. पर जल्द बाजी में लिए हुए निर्णय ठीक नहीं होंगे. यह नुकसान का कारण बनेगा. सोच-समझकर निर्णय लें. सुख के साधनों की चिंता हो सकती है. संपत्ति के कार्य सफल होंगे |

कर्क :- घर परिवार में शुख शांति होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.  आपके मेहनत के बल पर पराक्रम से वृद्धि होगी. विद्यार्थी वर्ग अल्प प्रयास से सफलता मिलेगी. निवेशादि से लाभ होगा. कोई बड़ा लाभ का योग है. मंदिर ने जल दान करें |

सिंह :- सोच विचार कर ही कार्य करें. ससुराल से लाभ होगा. भाग्य के बल से कार्य होगा. कोशिश करने से कार्य बनेंगे.कठिन परिश्रम द्वारा सफलता मिलेगी,किसी वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. व्यापार-व्यवसाय में अचानक लाभ के योग हैं |

कन्या :- कोई कार्य या बोलने से पहले सोच समझ लें. खर्च बढ़ सकता है. पराक्रम वृद्धि होगी. निवेश करने के लिए समय सही है. आपके मेहनत के बल पर रोजगार प्राप्ति हो सकती है. कोई छोटी यात्रा शुभ रहेगी. गौ माता का सेवा करें |

तुला :- प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार का सुख सहयोग मिलेगा.निवेशादि से लाभ होगा. रोजगार प्राप्ति हो सकती है. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. दूसरों की देखादेखी नहीं करें. पार्टनर से मतभेद होगा. कृष्ण के बालरूप का पूजन करें |

वृश्चिक :- संतान के कार्य बनने से मन खुश होगा. अचानक कार्य बनने के योग उपस्थित होंगे. कोई छोटी यात्रा शुभ होगी. निवेशादि लाभदायक रहेंगे, व्यापार अच्छा चलेगा. मानसिक उलझन होगा. हनुमानजी का पूजन अर्चन करें |

धनु :- शिक्षा में कुछ अड़चन का योग है. कार्य सावधानी से करें. ज्यादा आत्मविश्वास घातक है. व्यय बढ़ने से क्लेश हो सकता है | निर्णय सोच समझ कर लें, जोखिम न लें. प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट हो सकती है. कोई कार्य बनने से लाभ होगा.

मकर :- कार्य का विरोध हो सकता है. रुका हुआ धन प्रयास करने पर वापस आएगा. कोई छोटी यात्रा शुभ रहेगी. निवेशादि से लाभ होगा. कार्य व्यवसाय में सफलता की संभावना है. गाय का घी ब्राह्मण को दान करें.

कुंभ :- राजकीय कार्यों की रुकावटें दूर होंगी. निवेशादि से लाभ होगा. शेयर बाजार से लाभ का योग है. नोकरी इन्टरव्यू में सफलता मिलेगी.रूके हुए काम बन सकते है. किसी गरीब को भरपेट भोजन दे. समय बहुत ही अनुकूल होगा |

मीन :- नेत्र रोग से बचे. कुछ क्रोध से भी हानि का योग है. किसी मंदिर में दर्शन पूजन का योग है. अध्यात्म के प्रति खर्च होगा | बिगड़ते कार्य बनने लगेंगे.सोचा हुवा निवेशादि लाभ देगें. कार्य व्यवसाय ठीक चलेगा. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *