लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 13 हजार 300 सरकारी कर्मियों व पदाधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है और चुनावी ड्यूटी लगते ही अधिकतर मतदान पदाधिकारियों की बीमारियां बाहर आने लगी है। वे अपनी आम बीमारियों का जिक्र कर चुनावी ड्यूटी से मुक्ति पाना चाहते हैं। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने बीमार होने का आवेदन दिया है लेकिन उन्हें अपनी बीमारी का पता ही नहीं है। कई तो ऐसे हैं जो कमर दर्द, गर्दन दर्द, मधुमेह के कारण ही चुनाव कार्य से मुक्ति चाहते हैं। कुछ तो सिर्फ बीमार होने का आवेदन दिया है, जिसमें कौन सी बीमारी का पता ही नहीं है। चुनाव ड्यूटी लगने के एक सप्ताह में ही कर्मियों के करीब 500 से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें वे अपनी बीमारी की पीड़ा बताते हुए आराम करना चाहते हैं। जबकि इनमें से अधिकतर कर्मचारी अभी भी सरकारी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन चुनावी कार्य में अधिक भागदौड़ की बात बता रहे हैं जिसमें उनकी बीमारी बाधक बन रही है। बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इन सभी आवेदकों की मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए हैं ताकि बीमारियों की सच्चाई के बारे में पता चल सके।
भिन्न सरकारी कर्मचारियों के बीमारियों की जांच के लिए सिविल सर्जन ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। इसमें सात डाक्टरों को रखा गया है। इतनी बड़ी टीम बनाने के आठ दिन बाद भी करीब 20 कर्मचारी ही अपनी जांच कराने पहुंचे हैं।सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि टीम गठन करने से लेकर मेडिकल ग्राउंड पर चुनाव से मुक्ति चाहने वाले कर्मियों को बुलाने की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गई है।लेकिन इसके बाद भी मेडिकल जांच कराने के लिए कर्मचारी आ रही नहीं रहे हैं। बहुत कम संख्या में लोग हर दिन पहुंच रहे हैं। जबकि जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
चुनाव कार्य से मुक्ति होने के लिए आवेदन देने वाले कुछ कर्मचारी
- मित कुमार – पीठासीन पदाधिकारी – बाइलेट्रल क्लब फुट डिफोर्मिटी
- मुकेश प्रसाद – सेक्टर मजिस्ट्रेट – स्कोलियोसिस
- मनीष कुमार – द्वितीय चुनाव पदाधिकारी – घुटने में चोट चलने-फिरने में कठिनाई
- शंकर दयाल सिंह – तृतीय चुनाव पदाधिकारी – लकवा से ग्रसित होने के कारण
- शिवा खतरी – प्रथम चुनाव पदाधिकारी – कमर दर्द
- इतवारी हस्सा – सेक्टर मजिस्ट्रेट – दायां पैर टूटा हुआ
- उमेश चौधरी – तृतीय चुनाव पदाधिकारी – तबीयत खराब
- धनश्याम प्रसाद – पीठासीन पदाधिकारी – पैरालाइसिस अटैक
- नासिर अली – तृतीय चुनाव पदाधिकारी – तबीयत खराब हो जाने के कारण
- रूखसाना परवीन – द्वितीय चुनाव पदाधिकारी – तबीयत ठीक नहीं होने के कारण