पीएम मोदी की देवघर में 13 को जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. देवघर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है, और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को देवघर के मधुपुर स्थित रंगा सिरसा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे |

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से देवघर के मधुपुर पहुंचेंगे | इस कार्यक्रम को लेकर देवघर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को, प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देवघर में लैंड कराया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि के लिए एक मॉक ड्रिल भी की गई, जिसमें पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और जवान उपस्थित थे |

ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम मोदी का कार्यक्रम

बीजेपी प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि यह सुझाव उन्होंने ही दिया था, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री मोदी को देखना और सुनना चाहते हैं |

रणधीर सिंह ने आगे कहा कि रंगा सिरसा मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से न केवल मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र को बल्कि जरमुंडी, जामा, नाला, जामताड़ा, देवघर जैसे अन्य विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके सारठ विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार से अधिक लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे |

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर देवघर जिले के डीसी और एसपी समेत कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. डीसी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए, वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए | हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया, और सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी की गई है | देवघर में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी किया | उन्होंने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *