19 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, जेल गए भेजे

गुमला : शहर में ब्राउन शुगर के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार काम कर रही है | युवा छात्रों को इसकी लत लगाई जा रही है | शहर से ब्राउन शुगर का नामोनिशान मिटाने के लिए भी पुलिस तत्पर है | इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना मिली कि फुलवार टोली में कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं | पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने एक टीम गठित की | बुधवार की शाम पुलिस की टीम शहर से सटे फुलवार टोली में अमित गोप के घर पहुंची और छापेमारी की | जहां तीन युवक मिले, जिनकी तलाशी लेने पर लगभग 3.80 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ |

पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का काम करते हैं और आज भी हम लोगों ने कुछ लोगों को ब्राउन शुगर बेचा है, जिसके एवज में हमें 16800 रुपये मिले थे | जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया | पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे लोग एक पैकेट 700 रुपये में बेचते हैं और फोन के माध्यम से जानने वालों को ही ब्राउन शुगर देते हैं | पुलिस ने बताया कि बरामद 19 पैकेट ब्राउन शुगर की कीमत करीब 20 हजार रुपये है | गिरफ्तार युवकों में सरना टोली शमशान घाट रोड निवासी अमित कुमार साहू उर्फ ​​धाकड़ू, लोहरदगा रोड निवासी राहुल कुमार साहू उर्फ ​​ताऊ और फुलवार टोली निवासी अमित गोप शामिल हैं | गिरफ्तार तीनों युवकों को मीडिया के सामने पेश किया गया और फिर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *