दिल्ली में कोचिंग हादसे में तीन की मौ’त, सेंटर मालिक और कोआर्डिनेटर अरेस्ट, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली : दिल्ली के कोचिंग हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है | इस मामले में एक्शन शुरू हो चुका है. पहले तो राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है | वहीं अन्य कोचिंग के खिलाफ भी जांच करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया गया है | बता दें कि कोचिंग सेंटर के नीचे पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की जान टली गई थी जिनकी पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई है | पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (लापरवाही से मृत्यु), 115/2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 290 (इमारतों के निर्माण या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाही) और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है | कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट और सिविक एजेंसी के लोग जांच के दायरे में हैं |

निगम ने लगा दी मशीनें

एमसीडी सुपरवाइजर ऋषिपाल ने कहा कि काम लगभग पूरा हो चुका है | 3-4 इंच पानी सिर्फ बचा है | एमसीडी ने सारी मशीनें लगा दी हैं | बेसमेंट समेत बिल्डिंग पूरी तरह खाली है कोई फंसा नहीं है | हादसे के बाद दिल्ली की मेयर ने भवन उपनियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *