रांची : राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है | मंगलवार रात को चोरों ने सिदरोल में कनक कॉम्प्लेक्स स्थित मां भवानी ज्वेलर्स में चोरी की | चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और दुकान में रखे जेवरात लेकर फरार हो गया | जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को भी इस दुकान में सेंधमारी कर चोरी की गई थी | दुकान की दीवार तोड़कर 10 लाख के गहने चोर लेकर भाग गये थे | अभी उस मामले का खुलासा हुआ नहीं कि ठीक हफ्ते भर में दुकान में दूसरी बार चोरी हो गई |
तहकीकात में जुटी पुलिस
बुधवार को जब दुकान के संचालक ने खोला, तो अंदर का दृश्य भयावह था. सारा सामान बिखरा हुआ था | उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरी गई राशि और जेवरात की मात्रा का पता नहीं चल पाया है | इस घटना के बाद से स्थानीय कारोबारियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि लगातार हो रही चोरियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है |