बोकारो: बोकारो में चोरों ने बालकोनी को चोरी का रास्ता बनाकर घर में घुसे और लाखों रुपए की संपति ले भागे | यह घटना जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी में हुई है | बताया जा रहा है कि हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी, स्ट्रीट 29 आवास संख्या 1152 में शुक्रवार की देर रात चोरों ने बालकोनी के सहारे घर में घुसकर मास्टर चाभी से गोदरेज खोलकर उसमें रखे सोने के गहने, 25 हजार रुपए नगद ले भागे | गृह स्वामी सेक्टर 4 में कम्प्यूटर मरम्मत का कार्य करते हैं | गृह स्वामी दिलीप चौहान ने बताया कि वह अपने कमरे में सोए हुए थे और उनकी पत्नी बच्चों के साथ अलग कमरे में सोई हुई थी | तभी उसे कुछ आवाज आई तो उसने शोर मचाना शुरू किया | दिलीप चौहान ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे | गृह स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है |