बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र के एक महिला रीना देवी को बेहोश कर ठग गिरोह करीब डेढ़ लाख का जेवर लेकर फरार हो गये | घटना को लेकर पीड़ित महिला ने गोमिया थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है | महिला ने घटना के संबंध में बताया कि ऑटो से दो लोग स्वांग वन बी कॉलोनी पहुंचे जहां दो व्यक्ति खुद को पतंजलि योगपीठ का सदस्य बताया | कहा कि वो लोग जेवर की सफाई करते है और असली नकली की जांच भी मुफ्त में करते है | इसी लालच में महिला ठग की झांसे में आ गई | महिला ने अपने सोने का मंगल सूत्र और झुमका निकाल कर साफ करने के लिए दे दिया और महिला वहीं सामने ही बैठी रही | ठगों ने कुछ समय तक जेवर साफ किया महिला को नहीं हटते देख और घर में किसी अन्य सदस्य की उपस्थिति नहीं होने का एहसास होते ही अचानक महिला के नाक पर कपड़ा रख कर दबा दिया जिससे महिला बेहोश हो गयी | इस बीच ठग जेवर लेकर फरार हो गये | महिला थोड़ी देर बाद जब होश में आई तब तक दोनों वहां से भाग चुके थे |