Anupama में आएगा 5 साल का लीप, अनु-अनुज का बदलेगा लुक

अनुपमा: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अब एक नया मोड़ लेने जा रहा है | शो में लीप आने वाला है और फैंस जानना चाहते हैं कि अनु और अनुज कैसे अलग होंगे | हालांकि शो में बड़ा ट्विस्ट तब आया जब अनु और अनुज की बेटी आध्या ने दोनों के रिश्ते के लिए हामी भर दी | उसके बाद अनुज अपनी अनु से मिलने जा ही रहा था कि आध्या ने उसको एक बड़ा झटका दे दिया | आध्या कहती है कि वो अनुपमा के पास जा सकता है, लेकिन वो उसकी जिंदगी से दूर चली जाएगी | ये सुनकर अनुज अनुपमा के पास नहीं जाता है | अनुपमा में दिखाया गया कि आध्या की बात सुनकर अनुज एयरपोर्ट से घर लौट रहा होता है, तभी उसका एक्सीडेंट हो जाता है |

इधर, अनुपमा का इंडिया में एक्सीडेंट हो जाता है | उसके बाद लीप आ जाता है | वहीं इसके लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा एक वृद्धाश्रम चलाती है तो वहीं अनुज भारत में है और उसकी हालत काभी खराब है | बात करे अनुपमा की लुक की तो वह काफी बदल गया है | उनके बाल बंधे हुए हैं और वो सिंपल साड़ी पहने नजर आ रही हैं | वहीं अनुज की लंबी दाढ़ी है और ऐसा लग रहा है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है | अनु से न मिल पाने के गम ने उसकी हालत ऐसी कर दी है | अब देखना यह है कि उनकी मुलाकात कैसे होती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *