कुआं में युवती का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी ; जांच में जुटी पुलिस 

गिरिडीह : गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के राजाहाता के समीप स्थित कुंआ से एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी | जानकारी के मुताबिक वह कई दिनों से लापता थी | मृतका की पहचान राजाहाता निवासी स्व. बसंत साहू की 24 वर्षीय पुत्री सिया कुमारी के रूप में की गयी | शव मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है, वंही शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी |

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच – पड़ताल में जुट गयी है | वहीं, मृतका के परिजनों ने बताया कि सिया की मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी और वो पिछले 23 मार्च से लापता थी | परिजन लगातार सिया की खोजबीन कर रहें थे | लेकिन वह नहीं मिली | इसी बीच सोमवार की सुबह सिया के घर के बगल में स्थित कुंआ से उसका शव पाया गया | शव से काफी दुर्गंध आ रही थी | फिलहाल पुलिस शव को कुंआ से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *