माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी, देखें कौन-कौन सी सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने की वजह से दुनियाभर में कई सेवाएं प्रभावित हो गई | एक के बाद एक एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉरपोरेट कंपनियों का काम ठप पड़ गया | दुनियाभर के एयरपोर्ट पर चेक-इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत हुई | इतना ही नहीं इस वजह से फ्लाइट्स या तो लेट हो रही हैं या कैंसिल कर दी गई | वहीं भारत की बात करे तो 5 एयरलाइंस- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि इस तकनीकी दिक्कत की वजह से उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस प्रभावित हुई है |

वहीं इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कति माइक्रोसॉफ्ट की एज़्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस में दिक्कत आई है | कंपनी की ओर से बताया कि हमें समस्या के बारे में पता है और इसे हल करने के लिए कई टीमों को तैनात किया है | हमने इसका कारण पता लगा लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *