चोरी के इरादे से घुसे चोर ने बुजुर्ग की चाकू से की हत्या, शादी में गया था पूरा परिवार

रामगढ़ : जिले के गोला थाना क्षेत्र के बरियातू गांव में लूटपाट की नीयत से दुकान में घुसकर कुछ लोगों  ने एक बुजुर्ग का गाल रेतकर हत्य़ा कर दी | जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई | इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है | बरियातू गांव में बंसी सोनार (85) अपने घर के बाहर बने दुकान में बैठे थे |

वहीं परिवार के सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए गए थे | तभी दुकान में लूट के इरादे से घुसे अपराधियों ने बंसी सोनार का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी | वहीं मामले को लेकर पुलिस को संदेह है कि आसपास के ही कुछ लोग ही इस घटना में शामिल है | अपराधियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि घर में कोई नहीं है और वहां आसानी से चोरी की जा सकती है | लेकिन बंसी सोनार के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी हत्या की है | वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और जांच में जुट गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *