‘तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है…’, हजारीबाग में पीएम मोदी पर खरगे का हमला

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट की अपील की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला |

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

खरगे ने पीएम मोदी के वादों और घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है.” उन्होंने कहा कि मोदी के वादे कभी पूरे नहीं होते और ये कभी भी पूरे नाप से कम ही होते हैं. खरगे ने आगे कहा, “तुम्हारे वादों का कद भी कभी नाप कर देखो तो हमेशा छोटा ही निकलेगा.” कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के “मोदी की गारंटी” बयान का भी तीखा जवाब देते हुए कहा, “कहां हैं तुम्हारी गारंटी? तुम जो गारंटी देते हो, वह महज एक छलावा साबित होती है.”

सोनिया गांधी की गारंटी का गुणगान

मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के द्वारा खत्म की जा रही योजनाओं पर भी सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा दी गई गारंटी ही असल में देश के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मायने रखती है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की वजह से गरीबों को अब अन्न मिल रहा है, और नरेगा योजना के तहत लाखों लोगों को साल में 100 दिन के रोजगार की गारंटी मिली थी, जिसे मोदी सरकार अब खत्म करने की कोशिश कर रही है |

एससी-एसटी के आरक्षण पर सरकार को घेरा

खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे सच में एससी-एसटी और ओबीसी के हितैषी हैं, तो क्यों नहीं एससी-एसटी का आरक्षण बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने 2022 में एससी-एसटी के आरक्षण को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जो अब तक राजभवन में लंबित पड़ा हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आप सच में इनके हितैषी हैं, तो क्यों इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी जा रही?”

हेमंत सरकार के कार्यों का किया बखान

सभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया | उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड की जनता के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, जो राज्य की तरक्की और लोगों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं | खरगे ने अपने भाषण में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार केवल झूठ बोलने में माहिर हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी जनता के असली मुद्दों के लिए संघर्ष कर रही है.

झारखंड में कांग्रेस व गठबंधन की उम्मीद

इस जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी, और यहां की जनता भाजपा की झूठी बातों से अब तंग आ चुकी है | उन्होंने चुनाव में कांग्रेस और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए व्यापक समर्थन की अपील की. खरगे का यह बयान भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ एक स्पष्ट आक्रमण था, जिसमें उन्होंने न केवल उनके वादों पर सवाल उठाया बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे निर्णयों की भी आलोचना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *