बोकारो: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बोकारो जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है | जिला प्रशासन के सभी अंग 24 * 7 अलर्ट पर है | आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक उत्पाद विभाग ने 40 लाख रुपए से भी ज्यादा के देसी और अंग्रेजी शराब जब्त किए हैं | वहीं अबतक लगभग 100 अभियोग दर्ज किए गए हैं |
इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है | अभी तक दर्जनों अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है | लाखों रुपए के देसी और अंग्रेजी शराब जब्त किए गए हैं | देशी चुलाई शराब बनाने के समानों को नष्ट किया गया है | अवैध शराब की ढुलाई में इस्तेमाल हो रहे कई वाहनों को भी जब्त किया गया है | उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने तक विशेष अभियान जारी रहेगा |