चंडीगढ़: पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर को भारतीय जनता पार्टी ने झूठी और निराधार करार दिया है | बीजेपी नेता अनिल सरीन ने स्पष्ट किया कि जाखड़ ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है और यह खबर पूरी तरह से गलत है |
वीडियो जारी कर बताया विपक्ष की साजिश
सरीन ने एक वीडियो में कहा कि यह विपक्षी पार्टियों की साजिश है, जो बीजेपी की बढ़ती सफलता से हताश हैं | उन्होंने कहा, “सुनील जाखड़ अभी भी पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और वे कहीं नहीं जा रहे हैं |” पार्टी ने इस प्रकार की अफवाहों को फैलाने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है |