Ranchi : झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ की ओर से आज नामकुम के सरना मैदान में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह और प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में मैजिक ऑटो चालक और मालिक शामिल हुए.
बैठक में मुख्य मुद्दा 19 जुलाई को हुई बैठक के बाद तय किए गए नए भाड़ा दर को लेकर था.कुछ ऑटो चालक इस भाड़ा दर का विरोध कर रहे हैं. इसलिए इस पर दोबारा विचार करने के लिए यह बैठक की गई. पहले तय हुआ था कि 1 अगस्त से नया भाड़ा लागू किया जाएगा, लेकिन विरोध को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
इसके अलावा गलत रूट पर चल रहे ऑटो को बंद कराने और यात्री हित में उचित व्यवस्था लागू करने के लिए 10 अगस्त एक और अहम बैठक दुर्गा सोरेन चौक (नामकुम) में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक की जाएगी. इसमें नामकुम, रामपुर, कांटा टोली, टाटीसिलवे, गोंदली पोखर और अनगड़ा मार्ग के ऑटो चालक शामिल होंगे.बैठक में यह भी तय किया गया कि इन मार्गों पर ऑटो संचालन को बेहतर बनाने के लिए यूनियन का गठन किया जाएगा.
बैठक में ये सभी रहे मौजूद
आज की बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, सचिव रमाशंकर सिंह, भेरू थापा, अजीत सिंह, एचडी टिंकू, एचडी गुड्डू, विनोद लकड़ा, मनोहर, संजय नेपाली, अजय, एमडी सलीम समेत सैकड़ों ऑटो चालक और मालिक शामिल थे.