चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की बिगड़ी तबियत, मतदान केंद्र पर ही तोड़ दिया दम

सुपौल : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है | जहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई | मतदान केंद्र पर ही मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ गयी और वह बेहोश होकर बूथ पर ही गिर गये | उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान पीआरएलएन +2 हाई स्कूल, रतनपुर में पदस्थापित शिक्षक शैलेन्द्र कुमार के रूप में की गई है। यह घटना सुपौल के चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन स्थित मतदान केंद्र पर हुई |

सुपौल में मतदान कर्मी की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के सुपौल में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हो रहा है | मतदान के लिए मतदान कर्मी सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गये | इसी क्रम में सरायगढ़ प्रखंड के चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन में भी मतदान की पूरी तैयारी की गयी | लेकिन इसी दौरान यहां एक बड़ा हादसा हो गया | मतदान ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई |

चलते समय अस्वस्थता महसूस होना

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान पीआरएलएन हाई स्कूल, रतनपुर में पदस्थापित शिक्षक शैलेन्द्र कुमार के रूप में की गई है | तीसरे चरण के मतदान के लिए शैलेन्द्र कुमार की ड्यूटी चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन स्थित मतदान केंद्र पर थी | मतदान शुरू होने से पहले सुबह करीब पांच बजे वह मतदान केंद्र पर टहल रहे थे | इसी दौरान वह अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गये | अन्य मतदान कर्मियों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया। लेकिन डॉ एसके सत्या ने उसे मृत घोषित कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *