धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के 11 नम्बर हरिजन बस्ती में सोमवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई. अचानक जमीन फट गई और उससे आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे पूरे इलाके का तापमान बढ़ गया. लोग गर्मी और धुंध से परेशान होकर अपने घरों से बाहर निकल आए, और बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया |
बस्ती छोड़ भागने लगे लोग
भू-धंसान से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें और सुरक्षित स्थान की तलाश में भागने लगे. जैसे ही सुबह की किरणें आईं, लोगों ने देखा कि बस्ती के समीप भू-धंसान हुआ है, जिससे तेज लपटें और गैस का रिसाव हो रहा है |
बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश
स्थानीय लोगों ने तुरंत बीसीसीएल प्रबंधन को घटना की सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कंपनी का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में आक्रोश है | स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और उचित कार्रवाई की मांग की है |