रांची : ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले मामले में आईएएस मनीष रंजन आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे | आईएएस मनीष रंजन ने ईडी को लेटर भेजकर अगली तारीख की मांग की है | गौरतलब है कि टेंडर कमीशन घोटाले मामले की जांच के लिए ईडी ने आज (24 मई) आईएएस मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया था |
बताते चलें कि मनीष रंजन अभी भू राजस्व विभाग के सचिव हैं, इससे पहले वे ग्रामीण विकास विभाग के सचिव थे | बता दें कि ईडी को टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जांच के दौरान एक्सेल शीट में मनीष नाम के शख्स की जानकारी मिली थी |